BA Semester-2 Sociology - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2725
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही. है। सही विकल्प चुनिये।

1. सार्विकीकरण और स्थानीयकरण की अवधारणाएँ निम्नलिखित में से किससे जुड़ी हैं?
(a) रॉबर्ट आर मैरिट से
(b) मैकिम मेरियंट से
(c) रॉबर्ट रैडफील्ड से
(d) मायर फोर्टिस से

2. यह किसकी मान्यता है कि समाज ही भूमिका संघर्ष को कम करने की पद्धतियाँ प्रदान करती है?
(a) स्पेन्सर की
(b) मर्टन की
(c) कॉम्टे की
(d) सोरोकिन की

3. समाज के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का अध्ययन करें-
1. यह समानता पर आधारित होता है।
2. यह भिन्नता पर आधारित होता है ।
3. यह पारस्परिक प्रतीति पर आधारित होता है।
4. यह भिन्नता एवं समानता दोनों पर आधारित होता है।
कूट -
(a) 1 एवं 3 सही है
(b) 2 एवं 3 सही है
(c) केवल 1 सही है
(d) केवल 4 सही है

4. "समाज में एकता का आधार उसके सदस्यों में समानता न होकर उनमें पाया जाने वाला अन्तर है।' यह कथन किसका है?
(a) मैक्स वेबर का
(b) दुर्खीम का
(c) ऑगस्ट कॉम्टे का
(d) कार्ल मार्क्स का

5. कार्ल मार्क्स ने मानव समाज के निम्नलिखित प्रकारों में से किसका उल्लेख किया है?
1. एशियायी समाज
2. प्राचीन समाज
3. पूँजीवादी समाज
4. सामन्तवादी समाज
सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट -
(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2 और 4

6. किसने मानव समाज को सरल, सरल बहुविभाजित, सरल मिश्रित बहुविभाजित तथा दोहरे मिश्रित बहुखण्डीय में वर्गीकृत किया है?
(a) पारसन्स ने
(b) स्पेन्सर ने
(c) होमन्स ने

7. हमारे समाज में मुख्यतः आवास के किस नियम का पालन किया जाता है?
(a) मातृ स्थानीय
(b) पितृ स्थानीय
(c) मामा स्थानीय
(d) नव स्थानीय

8. किसने समाज के चार प्रकार सरल, मिश्रित, दोहरे मिश्रित तथा तिहरे मिश्रित का प्रस्ताव किया?
(a) समनर ने
(b) दुर्खीम ने
(c) मार्क्स ने
(d) स्पेन्सर ने

9. समाजों के प्रकारों के विवेचन में 'युयुत्स समाज' का प्रयोग किसने किया?
(a) स्पेन्सर ने
(b) दुर्खीम ने
(c) रॉस ने
(d) कूले ने

10. समाज को किसने 'सादृश्यता की चेतना' के रूप में परिभाषित किया?
(a) डेविस ने
(b) मैकाइवर ने
(c) बियरस्टेड ने
(d) गिडिंग्स ने

11. "सर्वश्रेष्ठ समाज वह समाज होता है, जो व्यक्तियों पर न्यूनतम नियन्त्रण रखता हो ।' यह कथन किसका है?
(a) दुर्खीम का
(b) पारसन्स का
(c) कॉम्ट का
(d) स्पेन्सर का

12. यह किसने कहा है कि समाज 'अनिश्चित असम्बद्ध सजातीयता' से 'निश्चित सम्बद्ध विजातीयता' की ओर जाता है?
(a) कॉम्टे ने
(b) स्पेन्सर ने
(c) दुर्खीम ने
(d) पैरेटो ने

13. निम्नलिखित में से समाज से सम्बन्धित कौन-सा कथन है?
(a) समाज मूर्त है
(b) समाज अमूर्त है
(c) समाज न तो मूर्त है और न ही अमूर्त
(d) समाज मूर्त और अमूर्त दोनों है

14. समाज का गुणसम्पन्नता सिद्धान्त स्पष्ट करता है कि-
(a) समाज मुक्त प्रतियोगिता के विरोध में सभी कृत्रिम व्यवधानों को दूर करे
(b) व्यक्ति अपनी योग्यतानुसार अपने उपयुक्त स्थान के प्रति बहुत उत्सुक न हो
(c) समाज यह सुनिश्चित न करे कि प्रतियोगिता साफ है या नहीं
(d) असंयमित प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करना चाहिए।

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन समाज की विशेषता को व्यक्त करता है?
(a) लोगों का एक ग्रामीण आवास
(b) घूमन्तू लोगों का एक समूह
(c) सामाजिक सम्बन्धों का एक जाल / तन्त्र
(d) एक नगरीय व्यवस्था

16. "समाज व्यक्तिगत विचारों के मध्य एक सम्बन्ध है।" यह किस विचारक ने कहा था?
(a) मीड ने
(b) स्पेन्सर ने
(c) कूले ने
(d) बाल्डविन ने

17. निम्नलिखित में से कौन समाज की विशेषता नहीं है?
(a) निश्चित भू-भाग
(b) निर्माता
(c) यौन प्रजनन
(d) सर्वांगव्यापी संस्कृति

18. निम्नलिखित में से कौन समाज का तत्व नहीं है?
(a) समानता
(b) विभिन्नता
(c) सहयोग
(d) समरूपता

19. निम्नलिखित में से कौन से कारक एक समाज के आकार में परिवर्तन के लिये उत्तरदायी हैं?
(1) प्रवजन
(2) जन्म एवं मृत्यु दर
(3) आयु समूह
(4) लिंग अनुपात
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट-
(a) केवल 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 2, 3 एवं 4

20. धर्म का सबसे महत्वपूर्ण अंग है?
(a) विश्वास
(b) कर्मकाण्ड'
(c) तर्क
(d) जादू-टोना

21. धार्मिक विश्वासों का सम्बन्ध किस एक विशेष दशा से होता है?
(a) ज्ञान से
(b) प्रौद्योगिकी से
(c) वैचारिकी से
(d) वेशभूषा के प्रतिमान से

22. जिन व्यवहारों के द्वारा धार्मिक विश्वासों को मूर्त रूप दिया जाता है, उन्हें कहा जाता है?
(a) संस्कृति
(b) त्यौहार
(c) जादू
(d) अनुष्ठान

23. पवित्र संचार तथा तुष्टिकरण अनुष्ठान किस धर्म में सम्पादित किये जाते हैं?
(a) हिन्दू धर्म में
(b) ईसाई धर्म में
(c) मुस्लिम धर्म में
(d) सिख धर्म में

24. किस धर्म के अनुयायियों का प्रतिशत कुल जनसंख्या में काफी कम है?
(a) हिन्दू धर्म में
(b) मुस्लिम धर्म में
(c) सिख धर्म में
(d) ईसाई धर्म में

25. 'विलेज इण्डिया' निम्न में से किसकी पुस्तक है?
(a) मैकिम मैरिएट की
(b) एस. सी. दुबे की
(c) इरावती कर्वे की
(d) रॉबर्ट रेडफील्ड की

26. निम्नांकित में से किस एक समाजशास्त्री ने अरुण्टा जनजाति के धार्मिक विश्वासों के रूप में टोटमवाद की विवेचना की थी?
(a) मैक्स वेबर ने
(b) दुर्खीम ने
(c) फ्रेजर ने
(d) टायलर ने

27. निम्नांकित में से किस लेखक ने भारत की परम्पराओं को लघु परम्परा तथा वृहत परम्परा में विभाजित करके सांस्कृतिक प्रतिमानों की भिन्नता को स्पष्ट किया है?
(a) एस. सी. दुबे ने
(b) मैकिम मैरिएट ने
(c) रॉबर्ट रेडफील्ड ने
(d) ए. आर. देसाई ने

28. किस धर्म में यह मान्यता है कि मोक्ष पहले जीव या आत्मा बारम्बार जन्म लेता है?
(a) जैन धर्म में
(b) बौद्ध धर्म में
(c) पारसी धर्म में
(d) ईसाई धर्म में

29. वैदिक हिन्दू धर्म कालान्तर में कितने सम्प्रदायों में विभक्त हो गया?
(a) दो
(b) तीन  
(c) चार 
(d) पाँच

30. वैष्णव सम्प्रदाय, शैव सम्प्रदाय तथा शाक्त सम्प्रदाय किस धर्म से सम्बन्धित है?
(a) मुस्लिम धर्म से
(b) जैन धर्म से
(c) वैदिक हिन्दू धर्म से
(d) बौद्ध धर्म से

31. वैष्णव धर्म का विकास किससे हुआ?
(a) भागवत धर्म से
(b) रामायण धर्म से
(c) वेदों से
(d) उपनिषदों से

32. वैष्णव धर्म के प्रवर्तक कौन थे?
(a) कृष्ण
(b) राम
(c) अरण्यक
(d) भरत

33. किसके उपासक शैव कहे जाते हैं?
(a) ब्रह्मा के
(b) विष्णु के
(c) राम के
(d) शिव के

34. शिया और सुन्नी सम्प्रदाय किस धर्म से सम्बन्धित हैं?
(a) हिन्दू धर्म से
(b) मुस्लिम धर्म से
(c) सिख धर्म से
(d) ईसाई धर्म से

35. सूफी सम्प्रदाय के अन्दर कबीर ने मुस्लिम धर्म के अन्धविश्वासों का विरोध किया जिसके फलस्वरूप एक अलग पंथ कौन-सा बना?
(a) निराकार पंथ
(b) तुलसी पंथ
(c) कबीर पंथ
(d) सूरपंथ

36. हिन्दू धर्म में कितने अनुष्ठान सम्पादित होते हैं?
(a) 14
(b) 16
(c) 15
(d) 13

37. गृहस्थ आश्रम में मनुष्य कितने महायज्ञों को सम्पादित करता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात

38. 'कलमा, नमाज, रोजा, खैरात बाँटना तथा हज' ये पाँच कर्त्तव्य किस धर्म से सम्बन्धित हैं?
(a) पारसी धर्म से
(b) ईसाई धर्म से
(c) यहूदी धर्म से
(d) मुस्लिम धर्म से

39. मुस्लिम धर्म में स्त्री के गर्भ के सातवें महीने में सम्पन्न किया जाने वाला अनुष्ठान क्या कहलाता है?
(a) चिल्ला
(b) सातवाँ
(c) अकीका
(d) बिसमिल्लाह

40. मुस्लिम धर्म में पुत्र के जन्म के सातवें दिन सम्पादित किया जाने वाला संस्कार कौन-सा है?
(a) सातवाँ
(b) कलमा
(c) अकीका
(d) चिल्ला

41. बिसमिल्लाह अनुष्ठान का सम्बन्ध किससे है?
(a) विवाह से
(b) लडकों से
(c) लडकियों से
(d) विधवा से

42. ईसाई धर्म में कितने अनुष्ठानों का प्रावधान है?
(a) सात
(b) पाँच
(c) चार
(d) नौ

43. किस अनुष्ठान में व्यक्ति ईसाई धर्म ग्रहण करता है?
(a) बपतिस्मा में
(b) पुष्टिकरण में
(c) आत्म-निवेदन में
(d) पवित्र संचार में

44. किन अनुष्ठानों का उद्देश्य व्यक्ति द्वारा ईश्वर के प्रति पूर्ण समर्पण करना तथा मानसिक रूप से अपनी गलतियों तथा पापों को स्वीकार करके उनके लिये ईश्वर से क्षमा-याचना करना है?
(a) पुष्टिकरण व बपतिस्मा
(b) पुष्टिकरण व पवित्र संचार
(c) पुष्टिकरण व आत्म-निवेदन
(d) पुष्टिकरण व विवाह

45. वह कौन-सा अनुष्ठान है जिसके द्वारा ईश्वरीय विशेषताओं को ग्रहण किया जाता है?
(a) पुष्टिकरण
(b) पवित्र संचार
(c) आत्म-निवेदन
(d) विवाह

46. सिख धर्म एक धर्म है?
(a) सुधारवादी .
(b) हिंसात्मक
(c) अमवादी
(d) विनाशकारी

47. 'गुरु ग्रन्थ साहिब' किस धर्म का पवित्र ग्रन्थ है?
(a) बौद्ध धर्म का
(b) जैन धर्म का
(c) ईसाई धर्म का
(d) सिख धर्म का

48. 'गुरु ग्रन्थ साहिब' में कितने भारतीय भक्तों के भजन शामिल हैं?
(a) 11
(b) 15
(c) 9
(d) 10

49. किस विद्वान ने भारत के ग्रामीण जीवन का अध्ययन करके यहाँ की सांस्कृतिक विविधताओं को छः भागों में बाँटा है?
(a) रॉबर्ट रेडफील्ड ने
(b) मैकिम मैरियट ने
(c) एस. सी. दुबे ने
(d) इरावती कर्वे ने

50. स्थानीयकरण तथा सर्वव्यापीकरण की अवधारणा किसने दी?
(a) मैकिम मैरिएट मे
(b) दुर्खीम ने
(c) एस. सी. दुबे ने
(d) ए. आर. देसाई ने

51. इरावती कर्वे ने नातेदारी भिन्नता को प्रकट करने के लिये भारत को कितने क्षेत्रों में बाँटा है?
(a) दो
(b) छ:
(c) तीन
(d) चार

52. हिन्दू सामाजिक संगठन में कितने प्रकार के आश्रमों की चर्चा की गयी है?
(a) चार
(b) दो
(c) आठ
(d) सोलह

53. "जाति एक प्रकार का सामाजिक समूह है जिसके सदस्य अपनी जाति से बाहर विवाह नहीं करते, खान-पान पर प्रतिबन्ध, पेशे निश्चित होते हैं, संस्तरणात्मक विभाजन पाया जाता है तथा एक जाति से दूसरी जाति में परिवर्तन सम्भव नहीं है।" जाति की यह परिभाषा किस विद्वान ने दी है?
(a) हट्टन ने
(b) घुरिये ने
(c) एन. के. दत्ता ने
(d) इरावती कर्वे ने

54. 'जाति एक बन्द वर्ग है। किसने कहा?
(a) घुरिये ने
(b) मजूमदार ने
(c) हट्टन ने
(d) कर्वे ने

55. निम्नलिखित में हिन्दू विवाह का उद्देश्य नहीं है?
(a) धर्म
(b) प्रजा
(c) रति
(d) हवन

56. धर्मनिरपेक्षता या लौकिकीकरण की अवधारणा किसने दी?
(a) एम. एन. श्रीनिवास ने
(b) घुरिये ने
(c) मजूमदार ने
(d) योगेन्द्र सिंह ने

57. संस्कृतिकरण की अवधारणा है-
(a) घुरिये की
(b) श्रीनिवास की
(c) एन. के. दत्ता की
(d) कपाड़िया की

58. आधुनिकीकरण की अवधारणा है?
(a) योगेन्द्र सिंह की
(b) श्रीनिवास की
(c) घुरिये की
(d) मजूमदार की

59. प्रत्येक आश्रम की आयु सीमा है?
(a) 15 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 50 वर्ष
(d) 20 वर्ष

60. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय सामाजिक संगठन का परम्परागत आधार नहीं है?
(a) संस्कार
(b) पुरुषार्थ
(c) वर्ण व्यवस्था
(d) संस्कृतिकरण

61. हिन्दू सामाजिक संगठन की प्रमुख विशेषता है?
(a) विवाह
(b) संयुक्त परिवार
(c) धर्म की प्रधानता
(d) ये सभी

62. किसने कहा, "सामाजिक ढाँचा अन्तः क्रियाओं की स्थिर व्यवस्था है"?
(a) टी. पारसन्स
(b) आर. के. मर्टन
(c) पी. ए. सोरोकिन
(d) टी.बी. बोटोमोर

63. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या है-
(a) 1,21,01,93,422
(b) 1,21,05,69,573
(c) 1,21,09, 60,911
(d) 1,21,08,54,977

64. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की ग्रामीण जनसंख्या है-
(a) 83,40,46,952
(b) 83,41,45,940
(c) 83, 35, 47, 752
(d) 83,37,48,852

65. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में नगरीय जनसंख्या है-
(a) 37,71,06,125
(b) 37,61,07,221
(c) 37,70,07,124
(d) 37,72,06,125
 
66. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुषों की संख्या है-
(a) 62,31,21,843
(b) 62,33,60,350
(c) 62,31,72,260
(d) 62,32,65,258

67. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में महिलाओं की जनसंख्या है।
(a) 58,75,84,719
(b) 58,76,83,720
(c) 58,74,47,730
(d) 58,75,83,719

68. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष-स्त्री अनुपात है-
(a) 1000 : 940
(b) 1000 : 943
(c) 1000 : 942
(d) 1000 : 941

69. भारत में महिला साक्षरता का प्रतिशत कितना है?
(a) 64.6%
(b) 60.8%
(c) 62.7%
(d) 65.46%

70. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या में मुसलमानों का प्रतिशत कितना है?
(a) 13.4%
(b) 14.2%
(c) 12.8%
(d) 13.6%

71. प्रमुख संस्कार कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16

72. 'दी इण्डियन साधुज' नामक पुस्तक लिखी-
(a) मजूमदार ने
(b) सी. एच. कूले ने
(c) घुर्ये ने
(d) डी.पी. मुखर्जी ने

78. जीवन के लक्ष्य को स्पष्ट करने वाले धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष निम्न में से किसके अन्तर्गत आते हैं?
(a) वर्ण
(b) आश्रम
(c) पुरूषार्थ
(d) संस्कार
 
74. ब्रह्मचर्य, ग्रहस्थ, वानप्रस्थ और सन्यास किसके प्रकार हैं?
(a) आश्रम
(b) वर्ण
(c) संस्कार
(d) पुरुषार्थ

75. परम्पराओं को लघु परम्परा एवं वृहत परम्परा में किसने विभाजित किया?
(a) रॉबर्ट रेडफील्ड
(b) बी. आर. चौहान
(c) योगेश अटल
(d) योगेन्द्र सिंह

76. किसी भी घटना या वस्तु को धार्मिकता के स्थान पर वैज्ञानिक दृष्टि से समझना या देखना कहलाता है-
(a) लौकिकीकरण
(b) आधुनिकीकरण
(c) संस्कृतिकरण
(d) उपरोक्त सभी

77. "संस्कृतिकरण" की अवधारणा किसने दी?
(a) योगेन्द्र सिंह
(b) एस. सी. दुबे
(c) एम. एन. श्रीनिवास
(d) इनमें से कोई नहीं

78. निम्न में से ब्रह्मणीकरण किसका रूप है?
(a) लौकिकीकरण
(b) आधुनिकीकरण
(c) संस्कृतिकरण
(d) इनमें से सभी

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  20. उत्तरमाला
  21. अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 जाति
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 विवाह
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 धर्म
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 वर्ग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय- 14 जनसंख्या
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  64. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book